Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट ने जल जागरूकता रैली निकाल दिया जल संरक्षण का संदेश

स्काउट ने जल जागरूकता रैली निकाल दिया जल संरक्षण का संदेश

सासनी। जल के तीन स्रोत हैं। धरातलीय स्रोत, भूमिगत जल एवं हिमनद। इनमें से केवल भूमिगत स्रोत से प्राप्त जल का प्रयोग हम पीने में करते हैं। शुक्रवार को यह बातें संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब ने स्काउट एवं गाइड के सहयोग से निकाली गई जल जागरूकता रैली के दौरान बीटीसी प्रशिक्षु प्रशांत चौधरी ने बच्चों को बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सोनी सेंगर ने की एवं मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब की वरिष्ठ सदस्य प्रभा शर्मा ने किया। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि सन 1992 में ब्राजील में पर्यावरण पर हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में जल की समस्या को जोड़ा गया और पहला विश्व जल दिवस 1993 से मनाया गया। जिसे हम प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाते आ रहे हैं। पट्टिकाओं पर जल ही जीवन है, जल है तो कल है आदिस्लोगन के साथ निकाली गई जल जागरूकता रैली में ग्राम वासियों को जल की उपयोगिता के बारे में समझाया। स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने ग्राम वासियों को शपथ दिलाई कि वह जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे और भविष्य के लिए जल के संचयन पर जोर देंगे। स्काउट कन्हैया, तनुज एवं गाइड गुंजन, ज्योति ने जल संचयन एवं पुनर्भरण पर अपने विचार रखे। जागरूकता रैली में प्रशांत चौधरी, मनजीत, मनीष, इशांत, सागर, लव, तनुज, भावना, राधिका, गुड़िया, रिचा, जागृति, लवली, सोफिया, ज्योति, रिया, चिन्टू आदि उपस्थित रहे।