Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीराम की शोभायात्रा के साथ होगा 20 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ

श्रीराम की शोभायात्रा के साथ होगा 20 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह व समिति की वार्षिक बैठक बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर महंत जगजीवन राम मिश्र इंदु गुरू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इंदु गुरू जी ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल दिन बुधवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहॉ पर ध्वजारोहण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 20 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। 20 अप्रैल को हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। 23 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर हनुमान जी स्वर्णमयी श्रंृगार, वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य फूल बंगला के दर्शन एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। 25 अप्रैल से तीन मई तक रामकथा की अमृत वर्षा साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी द्वारा रामलीला मैदान में की जायेगी। 25 अप्रैल को प्रातः नौ बजे राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण से निकाली जायेगी। जिसमें 151 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी। दो मई को सांय सात बजे से वृंदावन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेेंगे। इससे पूर्व हनुमान मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने चंदन लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकमनाऐं दी। इस दौरान हनुमान भक्त मौजूद रहे।