Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जय सियाराम सेवा समिति के संगठन का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

जय सियाराम सेवा समिति के संगठन का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। जय सियाराम सेवा समिति एक बैठक गोपाल आश्रम में पीके पाराशर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जय सियाराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं. सुनील शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए देवाशीष शर्मा उर्फ देवेश पलिया को प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता, प्रदीप शर्मा उर्फ गुड्डा पहलवान को जिलाध्यक्ष और सौरभ लहरी को महानगर की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही नवागत जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विप्र बंधुओ को एकजुट करना एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए विप्र समाज के उत्थान के लिए काम करना है। बैठक का संचालन संकल्प शर्मा ने किया। इस दौरान अंकुर शर्मा, कन्हैया तिवारी, मोनू पंडित, तरुण उपाध्याय, संकल्प शर्मा, आयुष्मान शर्मा, हरी निवास शर्मा, सौरभ उपाध्याय, प्रशांत शर्मा, केशव पचौरी सहित तमाम ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।