Tuesday, June 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर लगाया प्याऊ कैंप

भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर लगाया प्याऊ कैंप

सलोन, रायबरेली। इस भीषण गर्मी में जबकि तापमान उच्च स्तर पर चल रहा है, सलोन रोडवेज बस स्टेशन पर भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने 10 दिन का एक प्याऊ कैंप लगाकर मुसाफिरों को पानी पिलाने का पुनीत कार्य आरंभ किया है। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क प्याऊ कैंप का मुख्य उद्देश्य मुसाफिरों को शुद्ध पानी पिलाना है। इससे समाज सेवा का एक अच्छा संदेश जाएगा। मैं धन्यवाद देता हूं प्याऊ की संचालिका राज्यपाल अवार्डेड शिक्षिका जिला गाइड कमिश्नर डॉक्टर साधना शर्मा और उनकी पूरी टीम का कि इस पुनीत कार्य में अपने साथ-साथ सर्वाेदय इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, कन्या जूनियर हाई स्कूल के बच्चे और बच्चियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही हम सब की एक और जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम पक्षियों के लिए भी अपने घरों पर दाना और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे कि इस भीषण गर्मी में उन्हें भी राहत मिल सके।चेयरमैन ने कहा कि मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा की जहां हमारी आवश्यकता होगी, इस कैंप में मैं अपना सहयोग प्रदान करता रहूंगा। डॉक्टर साधना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि विगत कई वर्षों से बस स्टेशन पर निरूशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिववशिक्षक ने कहा कि लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, बनारस, जौनपुर रायबरेली, इलाहाबाद की लगभग 75 रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिदिन इस स्टेशन से होता है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को सेवा भाव से पानी पिलाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक मोहम्मद जहदी, अशफाक जहां, स्काउट मास्टर कदीर अहमद, सुरेखा जोशी के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड रोशनी, दीपक सिंह, दीपक कुमार, टेसू, कामिनी यादव, अनन्या साहू, ज्योति यादव संजय जोशी, शीतल मिश्रा, मोहम्मद शादाब, सबा बानो, संजीव जैन, सावित्री यादव, भाजपा नेता बृजेश कुमार, सोनू पांडे एवं विनोद कुमार स्टेशन इंचार्ज ने विशेष सहयोग किया।