Tuesday, June 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आग से दुकान के सामान सहित गृहस्थी जलकर हुई खाक

आग से दुकान के सामान सहित गृहस्थी जलकर हुई खाक

खखरेरु/फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के बदनमऊ मजरे कुल्ली गांव में अज्ञात कारणों से एक दुकान में आग लग गयी। जिससे दुकान में रखी सामग्री सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग को काबू किया। तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गयी। विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम सभा बदनमऊ मजरे कुल्ली गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र रामखेलावन की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। बताया गया कि दिनांक 25 मई 2024 को सुबह समय लगभग 4 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में आग लगा दिया। जिससे दुकान का कीमती सामान सहित गृहस्थी का सामान भी जल गया।
वहीं दुकानदार ने बताया कि दुकान में इंजन, कंप्रेसर, दो साइकिल, चारपाई, रजाई, गद्दा, टायर ट्यूब व खाने की सारी सामग्री जल गई। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सुबह सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।