Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाईपास पर 20 से 30 गांवों के संपर्क मार्ग को बंद किए जाने पर, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

बाईपास पर 20 से 30 गांवों के संपर्क मार्ग को बंद किए जाने पर, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र में निर्माणाधीन राजमार्ग के पट्टी रहस कैथवल, जब्बारीपुर, कल्यानी, कंदरावा सहित करीब 20 से 30 गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को आज बाईपास निर्माण करा रहे अधिकारियों की वजह से अब बंद किया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। ग्राम पट्टी रहस कैथवल के प्रधान प्रतिनिधि (सेवक संघ परिवार के सदस्य) अनुज उपाध्याय ने बताया है कि 20 से 30 गांवों के संपर्क मार्ग को बंद किए जाने से जन जीवन भी प्रभावित होगा, जिससे तकरीबन प्रतिदिन सैकड़ों किसान, हजारों राहगीर, स्कूली बच्चे सहित आमजन काफ़ी प्रभावित होंगे। जिसको खुलवाए जाने हेतु प्रधान प्रतिनिधि ने सभी ग्रामीण व जनप्रतिनिधिगणों के आगे आने का आवाहन किया है,साथ ही इस गंभीर समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। जिसके बाद आज एनएच के चीफ़ इंजीनियर मौके का निरीक्षण करने भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा यह भी कहा गया है कि निर्माणाधीन राजमार्ग पर बन रहे बाईपास में गांवों के संपर्क मार्ग को खोलने का निष्कर्ष न निकलने पर हम शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर भी बैठेंगे।