Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने दिलाई शपथ

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने दिलाई शपथ

चहनियां, चन्दौली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के दरियापुर गांव के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद के द्वारा अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट का महत्व समझते हुए मतदान जरूर करे।लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को चंदौली में होना है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। श्री रौशन ने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी के लालच में आए नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास का काम करती है। स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति के मत का समान महत्व है। यहीं हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। एक मत से सरकार बनती और बिगड़ती है। अतः समाज के दिव्यांग, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, बुजुर्ग सभी लोग आगामी 01 जून को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस अवसर पर मनोज, मिस्बाह अहमद, रवि, तान्या, छाया, किरण आदि लोग उपस्थित थे।