Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुनीत कार्य: बस स्टैंड पर निःशुल्क प्याऊ कैंप का संचालन कर रही स्काउट गाइड की संस्था

पुनीत कार्य: बस स्टैंड पर निःशुल्क प्याऊ कैंप का संचालन कर रही स्काउट गाइड की संस्था

सलोन, रायबरेली। विगत 25 मई 2024 से लगातार रोडवेज बस स्टेशन सलोन में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्याऊ का संचालन राज्यपाल अवार्डेड शिक्षिका डॉक्टर साधना शर्मा जिला गाइड कमिश्नर की देखरेख में संचालित है। प्रतिदिन इस बस स्टेशन पर लगभग सात दर्जन बसों का आवागमन होता है। बच्चे मुसाफिरों को सेवा भाव से पानी पिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। यह एक पुनीत कार्य है जो स्काउट गाइड संस्था की ओर से किया जा रहा है। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माईल खान ने कहा कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मुसाफिरों को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है, इसमें सभी को सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें इससे देश सेवा की सीख मिलती है। इस अवसर पर स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार, सहायक स्काउट मास्टर सुरेखा जोशी, स्काउट मास्टर कदीर अहमद, पूर्व प्रधान अध्यापिका अशफाक जहां, बृजेश शुक्ला आदि शिक्षकों के साथ-साथ छात्र एवं छात्राएं कामिनी यादव, रोशनी, ज्योति, अनन्या साहू, नूर फातिमा, शीतल मिश्रा, संजय जोशी, टेसू आदि प्रतिदिन बढ़कर इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी एवं संचालन मोहम्मद इस्माइल खान कर रहे है। बताते चले की यह प्याऊ कार्यक्रम 31 मई 2024 तक बस स्टैंड पर संचालित रहेगा।