Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जलकुंभी से अटा लालपुर रजवाहा, पानी नहीं मिलने से किसान चिंतित

जलकुंभी से अटा लालपुर रजवाहा, पानी नहीं मिलने से किसान चिंतित

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सौंख क्षेत्र के दर्जनों गांव इन दिनों सूखे से जूझ रहे हैं। किसानों के सामने जायद की फसल बचाने का संकट खड़ा हो गया है। अपर खंड का लालपुर रजवाह पानी की बजाय जलकुंभी से अटा पड़ा है। यह रजवाह दिल्ली आगरा नहर से निकलकर लालपुर, नगला भूरिया, भदार, सौन, बंडपुरा, लठाकुरी, मगौर्रा आदि ग्रामीण इलाकों के किसान सिचाई के लिए निर्भर हैं। रजवाह में पानी न होने से किसान डीजल पंपों से फसल सींचने को मजबूर हैं। क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत कई बार अपर खंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की है। लेकिन अधिकारी किसानों की पीड़ा एक कान से सुनते हैं तो दूसरे कान से निकाल देते हैं। किसानों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। भाकियू चढूनी के गोवर्धन तहसील अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी ने बताया कि सालों से रजवाह की सफ़ाई नहीं हुई है। सफाई के नाम पर खाना पूर्ति करते हैं। जिला अधिकारी से मांग की है कि रजवाह की सफाई की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। क्षेत्रीय किसान मोहन लाल, धर्मपाल, साहब सिंह, लौहर सिंह, ओमकार लंबरदार दौला, मुख्खो, गोपाल, रामशरण, देवेंद्र, छैलो बाबा, परमो नेता, बलवीर सिंह, बनवारी, श्यामवीर, लक्ष्मी नारायण, श्यामवीर सिंह, अर्जुन सिंह, बच्चू सिंह, ज्ञासी राम, नवेली शरण ने जिला अधिकारी से रजवाह से जलकुंभी की सफाई कराने और उसमें पानी छोड़ने की मांग की है।