चकिया, चंदौली। राज्य कमेटी के आवाह्न पर अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी चंदौली द्वारा क्षेत्रीय जनता की ओर से एक मांग पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपी गई। मांग पत्र में बिजली का निजीकरण बंद करने, प्रीपेड मीटर किसानों को बिना खर्च बिजली दिए जाने, घरेलू सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा पूरा करने, आवारा पशुओं को प्रतिबंधित किए जाने, अंश निर्धारण खतौनी में बड़े पैमाने पर गलती दर्ज है जिसे गांव में डोर टू डोर लेखपाल भेजकर अंश निर्धारण को शुद्ध कराने, आए दिन कट पीट कर आ रही बिजली को दुरुस्त करने संबंधित मांग की गई थी। इस मौके पर जिला मंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट, परमानंद सिंह, भृगु नाथ विश्वकर्मा, रामनिवास पांडे, स्वामीनाथ, बदरूद्वजा अंसारी, रामप्यारे, रवि, गुलाब, भगवान दास, चंद्रिका आदि लोग उपस्थित रहे।