Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर में होने वाले जलभराव की सूची मंडलायुक्त ने मांगी

नगर में होने वाले जलभराव की सूची मंडलायुक्त ने मांगी

फिरोजाबाद। मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने फिरोजाबाद नगर निगम इलाके में जलभराव वाले स्थानों की सूची तलब की है। उन्होंने नगर आयुक्त को जारी किए गए पत्र में कहा है कि अभी तक इन स्थानों पर जलभराव की समस्या से निपटने के क्या-क्या इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे स्थानों की सूची दी जाए कि जल भराव के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर जलकल विभाग ने मंडलायुक्त को जलभराव वाले स्थानों की सूची देते हुए यह भी बताया है कि जल निकासी के लिए उन्होंने क्या बंदोबस्त किया है।