शिकोहाबाद। जम्मू के बडौरा कैंप में तैनात बीएसएफ के जवान संतोष कुमार की बृहस्पतिवार को अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बीएसएफ के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस दौरान आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ मौजूद रही।
ग्राम पंचायत दखिनारा के मजरा नौकटा निवासी संतोष कुमार बीएसएफ में तैनात थे। उनकी ड्यूटी बडौरा कैंप में थी। बृहस्पतिवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। बीएसएफ के जवानों की 14 सदस्यीय टीम उनके पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार को उनके गांव पहुंची। शव के गांव आते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोगों की चीख पुकार सुन माहौल गमगीन हो गया। बीएसएफ की टीम के सदस्यों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान निरीक्षक अपराथ रमेश चंद्र यादव भी मौजूद रहे। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई ब्रजेश की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मां की भी मृत्यु हो चुकी है। वृद्ध पिता छोटे बेटे के पार्थिव शरीर को घर आते ही अचेत हो गये। जवान की पत्नी संजू, बेटी नीशू और बेटा लविश का रो-रोकर बुरा हाल था। बीएसएफ जवान की मृत्यु की जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल उनके आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।