Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजयुमों ने करगिल युद्व में शामिल सैनिको व शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

भाजयुमों ने करगिल युद्व में शामिल सैनिको व शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजयुमों महानगर द्वारा सैनिकों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा ने सैनिकों व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा 1999 में हुए कारगिल युद्ध को आज 25 साल पूर्ण हो गए। इस अवसर पर सैनिकों व शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया है। सैनिकों की वजह से ही आज हम सब अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह रहे हैं। कारगिल युद्ध में शहीद हुये सैनिकों के लिए मैं हृदय से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ। सदर विधायक मनीष असीजा व महानगर राकेश शंखवार द्वारा सूबेदार मेजर ओमकार शर्मा, नायब सूबेदार केशव सिंह फौजी, जो की कारगिल युद्ध के समय सेना में तैनात थे। उनको सम्मानित किया तथा शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के परिवार के मुखिया को घर पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस पर बनी एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान विजय सिंह, किशोर अग्रवाल बंटी, मंडल अध्यक्ष दिलीप, पार्षद सुनील, प्रमोद, आशीष, हरिओम वर्मा, ध्रुव, दीपक, रोहित, अवनीश, आकाश गर्ग, सुमित, बंटी कुशवाह, संकेत, प्रांशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।