Sunday, September 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग जनों के जीवन को और बेहतर बनायाः लक्ष्मी नारायण चौधरी

दिव्यांग जनों के जीवन को और बेहतर बनायाः लक्ष्मी नारायण चौधरी

मथुरा। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश वात्सल्य ग्राम में स्थित वैशिष्ट्यम दिव्यांग स्कूल के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बोलिंग एवं चौंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ मीरा माधव निलयम वात्सल्य ग्राम के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश चीनी मिल एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि समाज सेवा में दीदी मां ने जो स्थान प्राप्त किया है। वह सबसे ऊंचा है। उन्होंने उन लोगों को अपनाया है। जिसे समाज में उपेक्षित कर दिया था। स्पेशल ओलंपिक के माध्यम से सरकार दिव्यांग प्रतिभावान के कौशल को निखारने का कार्य कर रही है। दिव्यांगों का जीवन और बेहतर बनाया जाए इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलो भारत के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विशेष व्यक्ति के लिए खेलों में प्रोत्साहन की आवश्यकता है। समाज के प्रोत्साहन से दिव्यांग खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। स्वामी सत्याशील ने कहा वात्सल्य ग्राम में विशिष्ट बच्चों के लिए विद्यालय का निर्माण किया है। जहां शिक्षा चिकित्सा के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। हमें ऐसे बच्चों को स्नेह देने की आवश्यकता है इससे पूर्व वैशिष्ट्यम की छात्रा आयुषी शर्मा को स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया। दिव्यांग छात्रों ने गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित एकलव्य नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं आगरा, मथुरा, इटावा गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर जिले के लगभग 100 प्रतिभागियों में सहभागिता भाग लिया।