फिरोजाबाद। सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की। शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही बम-बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। गांव सांती स्थित शिव मंदिर पर कावंड चढाने वालो की कतारे लगी रही।
सावन के दूसरे सोमवार को सुहागनगरी के शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई। महिलाओं, पुरूषों, बच्चों की टोलियों ने मंदिर पहुंचकर दूध, दही, घी, शहद, बूरा से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। बेलपत्र, धतुरा, फल, फूल अर्पित कर मनोकामना मांगी। सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर मौहल्ला गंज, पिपलेश्वर महादेव मंदिर हुण्डावाला बाग, गोपाल आश्रम, कैला देवी मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, लाला कुंजी लाल की बगीची स्थित चन्द्रेश्वर नाथ मंदिर, सुहागनगर, लेबर कॉलोनी, नगला भाऊ, स्टेशन रोड, महावीर नगर, देवनगर, जलेसर रोड, विभव नगर, गणेश नगर, दुर्गा नगर, गांधी नगर, कोटला रोड, नगला करन सिंह, आसफाबाद, रामनगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। शहर से सटे गांव सांती स्थित सांतेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर प्रातः काल से ही कावंडियों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए बम-बम भोले के जयकारे लगाकर पूजा अर्चना की। मंदिर के बाहर कावंड चढाने वालों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। युवाओं से युवतियां भी पीछे नही रही, उन्होने गंगा जी से कावंड़ लाकर भगवान शिव को जल अर्पित किया। जनपद में डाक कावंड़ यात्रा की धूम रही। हर रोड पर डांक कावंड वालों के वाहन नजर आए। शिकोहाबाद एटा मार्ग पर एवं टूंडला एटा मार्ग पर पुलिस जगह-जगह शिविर लगाकर और पुष्प वर्षाकर कावंडियों का स्वागत किया।