फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जेलर साहब की कोठी, राजा का ताल पर शाखा अध्यक्ष गौरव बंसल की अध्यक्षता में किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ चिकित्सकों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पधारे कुशल एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ उमेश गर्ग ने डाइबिटीज, थाइराइड, डॉ दीप्ती जैन ने नेत्र रोग, डॉ पर्व मित्तल ने अस्थि रोग, डॉ रवि जैन ने जनरल स्वास्थ्य संबंधित समस्या, डॉ प्रतिभा मित्तल ने स्त्री रोग, डॉ श्रीश शर्मा ने नाक, कान, गला रोग एवं डॉ दिलीप सिंह नेा मानसिक रोग, डॉ बीएम सरोत ने बाल रोग, डॉ रोहित मंगल ने कैंसर रोगियों एवं डॉ सुरेश सिंह राजावत द्वारा रक्त सम्बंधित रोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को उनके रोग सम्बंधित इलाज हेतु निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में लगभग 247 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव अमोल बंसल ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मुकेश पाल सिंह, राष्ट्रीय समिति सदस्य राहुल गर्ग, प्रांतीय महासचिव हरीश सुनेजा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अमित गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अंजलि वर्मा, मोनिका अग्रवाल, नीरू सिंह, बिंदु शर्मा, नीरज सिंघल, कुलदीप गोयल, अतुल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, ध्रुव कांत सिंह, सौरभ वर्मा, मोहित गर्ग, गगन गर्ग, अर्चित सिंघल, शैलेश अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।