Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार के रोजगार मेले में 125 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

ऊंचाहार के रोजगार मेले में 125 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार रायबरेली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें रायबरेली की पुखराज हेल्थ केयर एवं धुत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें क्रमशः पुखराज हेल्थ केयर में 125 प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 40 लोगो को चयनित किया गया। जिनको 11000 रुपये मानदेय मिलेगा। धूत ट्रांसमिशन में 56 ट्रेनीज उपस्थित हुए, जिनमें 50 लोग सफल हुए जिनको 13500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। चयनित लोगों को पवन कुमार मिश्र प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मेले को सफल बनाने में कार्यदेशक श्यामलाल गुप्ता एवं पवन कुमार, अनुदेशक मुबाशिर अली सिद्दीकी, अंकित कुमार मौर्य, सूरज कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा एवं प्रज्ञा युग प्रकाश श्रीमती अर्चना मौर्य आदि लोगों ने योगदान दिया।