Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चें, दिव्यांगजन, बुर्जुग एवं गर्भवती महिलाएं दर्शन हेतु आने से करें परहेज

हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चें, दिव्यांगजन, बुर्जुग एवं गर्भवती महिलाएं दर्शन हेतु आने से करें परहेज

मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधक ने सभी दर्शनार्थियों को अवगत कराया है कि हरियाली तीज मेला के अवसर पर श्री बाँके बिहारी मंदिर वृन्दावन में भीड़ का अत्यधिक दबाव रहेगा, जैसा किसभी को विदित है कि इस भीषण व उमस भरी गर्मी एवं बारिश के मौसम के कारण बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बी पी, शुगर के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने व अपने परिवारिजनों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु हरियाली तीज मेला के अवसर पर छोटे बच्चें, दिव्यांगजन, बुर्जुग एवं गर्भवती महिलाएं इस अवसर पर दर्शन हेतु आने से परहेज करें, अत्याधिक भीड़ एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बचने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सही स्थिति की जानकारी एवं आकलन करने के उपरांत यात्रा का कार्यक्रम बनावें। पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर एंव भीड़ कम होने पर ही यात्रा का कार्यक्रम बनावें, जिससे कि यात्रा से पूर्ण लाभ एंव आनन्द प्राप्त हो सके। मन्दिर प्रबन्धन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आप सभी दर्शनार्थीयों वास्ते सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्थाए बनाने हेतु संकल्पित एवं पूर्ण रूप से प्रयासरत है,आपकी यात्रा मंगलमय हो।