Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम को रामदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियां, नाराजगी की प्रकट

डीएम को रामदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियां, नाराजगी की प्रकट

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सिरसागंज स्थित रामदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में काफी अनियमिताएं मिली। मरीजों का सीटिंग अरेंजमेंट, दवा काउंटर पर बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, वहीं स्टॉक रजिस्टर का कंप्यूटर पर कोई ऑनलाइन डाटा फीड नहीं था, टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। जिस पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।