Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मक्खनपुर स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

मक्खनपुर स्टेशन पर सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। मक्खनपुर स्टेशन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सलाहकार समिति के पदाधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही स्टेशन प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य पं. निर्मल शर्मा, हरिओम गुर्जर, आशीष यादव ने मक्खनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन को पक्का कराने, यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था कराने, प्लेट फार्म पर पेयजल की व्यवस्था के साथ टीनशेड डलवाने की बात कही। इसके बाद सभी लोगों ने स्टेशन प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मक्खनपुर स्टेशन अधीक्षक विकास कुमार, वाणिज्य निरीक्षक टूंडला बीएल वर्मा, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।