Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेता प्रतिपक्ष से उनकी जाति पूछा जाना शर्मनाक: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

नेता प्रतिपक्ष से उनकी जाति पूछा जाना शर्मनाक: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध प्रदर्शन में रायबरेली जिले की सदर तहसील परिसर के अंदर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं अनुराग ठाकुर मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही उन्हें मंत्रिमंण्डल से बर्खास्त करने की मांग भी की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी जी से उनकी जाति पूंछा जाना शर्मनाक और भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। राहुल गांधी की जाति उनका गौत्र पूरा देश जानता है,साथ ही देश यह भी जानता है कि राहुल गांधी जी के परिवार ने देश के लिए कितनी कुर्बानियां दी है।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सांसद ने नेता प्रतिपक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी करके संसद की गरिमा को गिराया है, जिसके लिए उन्हें देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि इससे पूर्व में भी भाजपा सांसद द्वारा राहुल गांधी पर गलत बयान बाजी की गई है, जातिगत जनगणना मामले पर भाजपा हताश और निराश है, संसद में राहुल गांधी जी के लगातार हमलों से मोदी सरकार विचलित हो रही है, कांग्रेस प्रवक्ता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के राहुल गांधी जी के सर्मथन में बोले गए बयान की भी प्रशंसा की।
जनपद की सभी तहसीलों पर जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, अजीत सिंह, प्रवक्ता महताब आलम, नौशाद खतीब, सर्वाेत्तम मिश्रा, आर.के. सिंह, सूर्य कुमार बाजपेयी, मनोज मिश्रा, आलोक विक्रम यादव, जितेन्द्र पासी, मो. अशरफ खान, कामता नाथ सिंह, प्रमोद बाजपेयी, अंकुर सिंह चौधरी, सफ्फू खान, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, हरीशचन्द्र शर्मा, सौरभ शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।