Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऐतिहासिक लाल इमली मिल को चलाने हेतु किया भौतिक निरीक्षण

ऐतिहासिक लाल इमली मिल को चलाने हेतु किया भौतिक निरीक्षण

2016-11-27-05-ravijansaamna
मशीनों को देखते हुए सुरेंद्र मैथानी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ऐतिहासिक लाल इमली मिल को चलाने हेतु उसका भौतिक निरीक्षण भारतीय मजदूर संघ एवं इंटक एवं सभी कर्मचारी संघो के संयुक्त तत्वाधान में मिलकर के वर्तमान में मिल की स्थिति और मजदूरों की भावना को जानने हेतु तथा मिल से संबंधित वर्तमान परिस्थिति के अनुसार एक विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ नेता सांसद मुरली मनोहर जोशी जी को दिल्ली में ले जाकर की दी जाएगी और उनके आशीर्वाद से  कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी जी से भेंट करके वास्तविक वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा । मिल के मजदूर और कर्मचारी चाहते हैं कि मिल चले। उसके लिए वह कोई भी सैक्रिफाइस के लिए भी तैयार है यह बात कपड़ा मंत्री के संज्ञान में दी जाएगी और साथ ही मजदूरों के हितों की अनदेखी न हो इस पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि मंत्रालय को और सरकार को विश्वास में लेकर कानपुर कि इस ऐतिहासिक मिल को चलवाने का काम करवाया जाए। जिस प्रकार से ऊपर यह रिपोर्ट कि वहां की कर्मचारी यूनियने इस मिल को चलने नहीं देना चाहती हैं और उसके लिए बराबर बाधा पहुंचा रही हैं ऐसी रिपोर्ट मंत्रालय बराबर भेजी जा रही है जिसको पूर्ण खारिज करते हुए मंत्री जी से संबंधित कपड़ा मंत्रालय से यह संज्ञान देकर कि यहां के लोग यहां के कर्मचारी सकारात्मक मिल को चलाना चाहते हैं इसका विश्वास दिलाया जाएगा उस भ्रामक प्रचार को भी समाप्त किया जाएगा जिसमें गलत रिपोर्ट के आधार पर बार-बार मंत्रालय को भ्रमित किया जाता है हम सबको विश्वास है या मिल चलाने की हम सब की योजना को  डॉ जोशी जी के कारण एवं उनके प्रयास से इस मंत्रालय एवं मंत्री जी स्वीकार करेंगे और कानपुर मैं इतिहास बनेगा।
सुरेंद्र मैथानी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर प्रतिनिधिमंडल के साथ में पूनम कपूर जिला महामंत्री रंजीता पाठक जिला उपाध्यष, दीपक सिंह जिला उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल अभिनव दीक्षित एवं निर्मल दीक्षित आदि पार्टी पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी नेताओं में आशीष पांडे उदय बाजपेई महेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित थे।