Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध विस्फोटक पदार्थ तैयार करने वाला चीनी व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध विस्फोटक पदार्थ तैयार करने वाला चीनी व्यक्ति गिरफ्तार

2017-09-11-01 SSP- skc 1चीनी नागरिक को संरक्षण देने विस्फोट पदार्थ बनबाने के आरोप में चार अन्य लोग भी प्रकाश में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए एक चीनी नागरिक को दबोच लिया जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
सोमवार की दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने पत्रकारों को बताया कि विगत छः सितम्बर 2017 को शिकोहाबाद स्थित इन्डस्ट्रीयल एरिया में बनी ग्लास बीड्स के भूखण्ड बी 10 में हुए विस्फोट से जनपद में हडकम्प मचर गया। घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। जिनको रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से कुछ लोगो को आगरा भी भेजा गया था। उक्त मामले में जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त शरद टण्डन द्वारा थाने में धारा 420/326 भादवि व 5/9 ख विस्फोटक अधि0 पंजीकृत कराया था। भूखढ के मालिक प्रभात माहेश्वारी को सूर्या ग्लास बीड्स ें मालिक आलोक गुप्ता को ये भूखण्ड किराये पर काम करने के लिए दिया गया था। जिसमें आलोक गुप्ता, अपने साथियेासें के साथ तीसरी मजिल पर अवौध रूप् से विस्फोटक सामग्री चाइनीज व्यक्ति द्वारा बनवाने का कार्य करता था। पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए चाइनिज नागरिक चैंग चिविंग पुत्र चैंगसंगचा पता फलिन चू वन हवा छुन वन च्याहीचन प्राॅत हनाने बताया गया। उक्त व्यक्ति फैक्ट्री में काम करने वालों को इसारे मशीनो की असैम्बलिंग करना विस्फोटक का मिश्रण करना आदि प्रशिक्षण देता था। उक्त चाइना के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने जांच पडताल करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिक द्वारा भारत में आकर पुलिस व अन्य एजेंसयों को धोखे में रखकर अपने बीजा पासपोर्ट के नियम निर्देशों का उल्लघंन करना आदि पाया गया। उक्त घटना में पुलिस ने बताया कि चार अन्य अभियुक्त भी प्रकाश में आये है जिनमें थाना उत्तर क्षेत्र के छिंगामल बाग निवासी शशांक मितल पुत्र सतीश चन्द्र मिततल, जनपद आगरा के कमला नगर निवासी कपिल कठपाल पुत्र जुगलकिशोर कठपाल, शिकोहाबाद के मौहल्ला खेडा निवासी आलोग गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र बदलानी बताये गये।