Thursday, September 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस पर किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

किसान दिवस पर किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

महराजगंज, रायबरेली। तहसील महराजगंज के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिनिधि परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया। किसान दिवस कार्यक्रम में कृषि विभाग शिवगढ, बछरावां तथा महराजगंज के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में 110 किसानो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपकृषि निदेशक द्वारा सभी किसान भाइयों एवम अधिकारी/कर्मचारी का स्वागत किया गया तथा किसान भाइयों को संबोधित करते हुए किसान दिवस आयोजन के आवश्यकता एवं उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसान दिवस किसानों का एक ऐसा खुला मंच है जिसमें किसान बिना किसी झिझक के अपनी समस्या एवं शिकायत कह सकता है और पूरी कोशिश की जाती है कि किसान का समाधान मौके पर किया जाये। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि यंत्रीकरण, फॉर्मर रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज अनुदान सोलर पंप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लघु सिचाई विभाग के द्वारा कृषको को सिचाई हेतु अनुदान पर उथली, माध्यम तह गहरी बोरिंग करवाने तथा उस पर सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उद्यान विभाग द्वारा किसान के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही आम, केला, नींबू, प्याज, फूलों की खेती के साथ, साथ पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जी, उत्पादन कि बिधि एवम सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। कृषको को ड्रिप एवम स्प्रिंकलर इर्रिगेशन आदि के बारे में भी किसानो को जानकारी साझा की। इसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि गांव -2 जाकर पशु चिकित्सा सहायता हेतु मोबाइल वैन सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है, जिसमें पशुओं का इलाज मौक़े पर जा कर किया जायेगा। तथा कृषको को पशुपालन विभाग का टोल फ्री न.1962 का प्रयोग करने हेतु बताया। उन्हें यह भी अवगत कराया कि पशु चिकित्सा हेतु मोबाईल वैन का शुल्क मात्र 5.0 रुपये देकर कोई भी किसान भाई इसका लाभ ले सकता है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा कृषको को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का पोर्टल शीघ्र शुरू हो रहा है इच्छुक किसान भाई उक्त योजना में पंजीकृत होकर लाभ ले सकते है, जिनमें सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित वर्ग को 60 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा मत्स्य पालन हेतु दिया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ सभी किसान भाइयों को कृषि विभाग तथा अन्य विभागों की योजनाओं का बढ़ चढ़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाने पर बल दिया। किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन अपनाने को कहा उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन दोनों एक दूसरे के पूरक है बिना पशुपालन के खेती में आर्थिक विकास संभव नही है। अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस कार्यक्रम में आये हुए सभी किसान भाइयों, समस्त विभागों से आये हए अधिकारी/कर्मचारी गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। किसान से आग्रह किया कि इसी तरह कृषि विभाग द्वरा आयोजित सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें तथा अपनी समस्या को अवगत कराएं जिससे किसानों की समस्या का समाधान किया जा सके और किसान दिवस के आयोजन का उद्देश्य पूर्ण हो।
इस मौके पर कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा, पशुपालन विभाग डॉ सुरेश चंद्रा, जिला गन्ना अधिकारी जयभान सिंह, मत्स्य अधिकारी इरफान उल्ला खान, उद्यान विभाग धर्मेंद्र कुमार, लघु सिचाई समर भीम, सहकारिता अरुण श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थिति रहे।