Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एससी-एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरुद्ध सड़कों पर उतरा दलित समाज

एससी-एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरुद्ध सड़कों पर उतरा दलित समाज

फिरोजाबाद। एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरुद्ध बसपा मुखिया के बंद के आह्वान के बाद सुहागनगरी में दलित समाज के युवक नीले झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आरक्षण में छेड़छाड़ का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान जिले भर में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है, जिसे लेकर आज बाजार बंदी का आह्वान किया गया था। जिसके तहत दलित समाज के युवक महिलाएं व पुरुष सड़कों पर उतर आए और हाथों में नीले झंडे लेकर नारेबाजी करने लगे। बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, बाजार बंदी की पहले से ही घोषणा होने के चलते जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी भी बवाल होने की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मी हर तरीके से तैयार थे। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजरे बनाए रहे। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन जिलेभर में कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी होने की खबर नहीं है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंदी का कार्यक्रम पूरा हो गया। किसी भी प्रतिष्ठान को जबरन बंद नहीं कराया गया है। लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद की और खोली हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों से आगे प्रशासनिक अधिकारी साथ चल रहे थे। जिससे किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था में व्यवधान नहीं पैदा हो।