Thursday, September 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार ने नेतृत्व में तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पार्षद मनोज शंखवार, एडबोकेट डा. वी.डी .निर्मल एवं रामकुमार शंखवार ने कहा सर्वोच्च न्यायालय का एस.सी.-एस.टी. आरक्षण पर दिया गया निर्णय समाज के वंचित वर्गों के हितों के खिलाफ है। यह निर्णय एस.सी.-एस.टी. समाज की प्रगति और उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। हमारा संगठन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधानिक प्रावधानों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उनके संविधान में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है। वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती व शोभायात्रा समिति भारत बंद का नैतिक रूप से समर्थन करती है। इस दौरान शांतिदास शंखवार, सुनील एल.आई.सी., सुनील शंखवार, शिवकुमार शंखवार, अभयराम शंखवार, आलोक शंखवार, सहदेव शंखवार, अभिजीत सिंह, संजू शंखवार, विपिन शंखवार, जानी कोहली, नानक माहौर, भानू प्रताप, लक्ष्मण कुमार, दिलीप शंखवार, गौरव कुमार, शिवम शंखवार, दीपक शंखवार, पवन शंखवार आदि लोग उपस्थित रहे।