Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मानगढ़ का निरीक्षण

एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मानगढ़ का निरीक्षण

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, आईंजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के साथ जनपद के कोतवाली कुण्डा क्षेत्र अंतर्गत जगद्गुरू कृपालु परिसर ‘भक्ति धाम मनगढ़ मन्दिर’ का भ्रमण/निरीक्षण कर मन्दिर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पर नियंत्रण रखने एवं त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली कुन्डा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गेस्ट हाउस में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, उपजिलाधिकारी कुन्डा भरत राम, क्षेत्राधिकारी कुन्डा अजीत कुमार सिंह, कोतवाली कुन्डा प्रभारी सतेंद्र कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।