Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न

सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न

कानपुर। सेवा भारती कानपुर प्रान्त का दो दिवसीय वर्ग कार्यक्रम का आज समापन्न हुआ। इस कानपुर प्रान्त की बैठक में 21 जिलों के आये पदाधिकारियो ने भाग लिया। प्रत्येक जिलों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि शामिल हुए। बैठक का आयोजन रामादेवी के निकट एक गेस्ट हाउस में हुआ,जहाँ आये सभी प्रतिनिधियों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। बैठक दो दिनों तक पाँच सत्र में हुई, प्रारम्भ सत्र कानपुर प्रान्त संघचालक भवानी भीकजी के उदबोधन से शुरू हुआ, जिसमे उन्होंने सेवा भारती के सेवा कार्याे की प्रशंसा करते हुए और अधिक क्षेत्रो में सेवा कर वंचित समाज को ऊपर लाने के लिए निरन्तर कार्य करने के लिये ऊर्जा प्रदान की।
वहीं समापन सत्र में कानपुर प्रान्त प्रचारक श्रीराम ने कोरोना काल मे सेवा भारती द्वारा लोगो की भोजन, पानी दवाई आदि की भरपूर मदद करने की प्रशंसा की और कहा कि आज भी किसी भी आपदा में लोगो की मदद के लिये सेवा भारती सबसे आगे रहती हैं, वर्तमान में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में इसके द्वारा मदद पहुचाई जा रही हैं। साथ मे प्रान्त प्रचारक ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वो अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिल कर कार्य करे क्यो कि हमारा उद्देश्य सेवा बस्तियों की एवं जरूरतमन्द लोगो की मदद करना हैं। बैठक को प्रान्त अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री राम शंकर, संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने भी संबोधित करके आगामी कार्याे की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रमुख लोगो मे प्रान्त के अतुल निगम, यशपाल, डॉ अजय सिंह, बहन रमा दवे, नीता अवस्थी, मनोज मिश्रा, रत्न मेहरोत्रा, अनिल कनोडिया, प्रशांत परमार, राजेश सिंह, महेश सिंह, विमल गुप्ता आदि 75 पदाधिकारियो ने भाग लिया।