Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। जिला एकीकरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने जिले में कौमी एकता को बरकरार रखने के लिये और आपसी भाईचारा बनाने के लिये अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश को और जिले को जो सबसे बड़ी जरूरत है वह कौमी एकता और आपसी भाईचारा है। हम एक अच्छे और स्वस्थ वातावरण के माध्यम से समाज के सभी धर्म के लोगों को आपस में जोड़कर समाज को एक नई दिशा दे सकते है। जिला एकीकरण समिति का उद्देश्य जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने तथा जनपद में आपसी भाईचारा और मेल मिलाप को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि आज हमें समाज का वातावरण अच्छा करना है, सभी धर्म का सम्मान करना है और अनेकता में एकता के साथ जनपद को एवं समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करनी है। हम सभी लोग एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता बनाये रखे जितने भी त्योहार जनपद में हुये है उसे बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया है। उन्होने कहा कि सभी धर्माे में जब एकता दिखती है तो बहुत ही अच्छा लगता है, हम सभी लोग आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाये, भेदभाव भूलकर सब गले मिले। उन्होने अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को आगामी जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि हमें आशा और उम्मीद है कि हमेशा जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0एन0 प्रसाद ने कहा कि जिला एकीकरण समिति की बैठक के माध्यम से हम समाज में एक स्वस्थ माहौल बनाते है। राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना को इससे बढ़ावा मिलता है। स्वास्थ्य विभाग सेवा से जुड़ा हुआ है जिसमें सभी धर्म के लोगों की बिना किसी भेदभाव के सेवा की जाती है। इस अवसर पर समिति के सदस्य डा0 मोहम्मद अनीस ने कहा कि इस समिति का उद्देश्य जनपद में कौमी एकता को बढ़ावा देना, साथ ही साथ आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देना है, साथ ही समिति के माध्यम से प्रमुख त्योहारों एवं उत्सव जैसे रक्षाबंधन, होली, दिवाली, ईद, बकरीद, क्रिसमस, दुर्गा पूजा, नवरात्र, बसंत पंचमी आदि को समाज के सभी वर्गाे के माध्यम से सामूहिक और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना है। रोशन लाल ऊमर वैश्य ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ हमेशा से कौमी एकता के लिये प्रसिद्ध रहा है, यहां पर सभी धर्म के लोग सभी धार्मिक त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं, कोई भी सांप्रदायिक विवाद जनपद में आज तक नहीं उत्पन्न हुआ है। मौलाना वासिल ने कहा कि जब समाज में कौमी एकता बनी रहेगी तो हमारा मुल्क और हमारा जिला तरक्की करेगा इसके लिये हम सभी लोग प्रयास कर रहे हैं और सभी धर्म के लोगों के साथ मिलजुल कर जनपद में एक अच्छा माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के प्राचार्य फादर आनन्द कुमार जॉन, गायत्री परिवार से चन्द्र नारायण शर्मा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा, सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मो0 अनीस ने किया।