Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बंद मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, मकान हुआ धराशाही

बंद मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, मकान हुआ धराशाही

फिरोजाबाद। मकान का ताला लगाकर पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान धराशाही हो गया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ मकान में ताला लगा हुआ था। मकान गिरने से अंदर रखा हुआ सारा सामान मलबे में दब गया।
शहर के वार्ड नंबर 66 अशरफगंज रोड गली नंबर सात नैनी गिलास के पास रहने वाले अब्दुल गफ्फार चूड़ी जुड़ाई का काम करते थे। उनका पूरा परिवार चूड़ी के काम में लगा रहता था। वह मकान में ताला लगाकर तीन दिन पहले परिवार सहित कहीं बाहर गए हुए हैं। शहर में हुई देर रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली उनके मकान पर गिर गई। जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गनीमत रही कि मकान के अंदर कोई नहीं था। आस पास के लोगों ने मकान स्वामी को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने फोन पर बताया कि मलबे में उनका घरेलू सामान और चूड़ी के तोड़े दब गए। घटना से क्षेत्रीय लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि यदि यही बिजली ऐसे मकान पर गिरती जिसमें लोग रह रहे हैं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही।