Monday, September 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के न्यू एक्सेल कम्प्यूटर कोचिंग में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य पैसा कमाना न होकर एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज की स्थापना करना होना चाहिए। हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। साल 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे, तब डॉ. राधाकृष्णन ने ही इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी। तभी से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, वही दूसरी ओर कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संरक्षक अभय पांडेय के द्वारा किया गया। जिसमें पाण्डेय जी ने कहा कि शिक्षक रोल मॉडल होते हैं, जिनमें दुनिया को बदलने की शक्ति होती है। शिक्षक दीपक वर्मा ने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं, जो हमें गलत राह पर जाने से बचाते हैं। जिंदगी में सही-गलत का फर्क समझाते हैं और समाज में हमें एक बेहतर इंसान बनाने की तमाम कोशिशें करते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में दीपक वर्मा, अभिषेक, अन्य शिक्षकगण सहित सैकड़ों बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।