प्रतापगढ़। कुंडा विश्वकर्मा पूजनोत्सव दिवस पर मंगलवार को निकाली गई भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में श्रद्धा व आस्था के फूल बरसे। सृष्टि के शिल्पी की झांकी ने लोगों का मनमोह लिया। कई स्थानों पर आरती उतारी गई। यात्रा के समापन पर भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में पूजन व प्रसाद वितरण किया गया। विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर के तत्वावधान में बदलावन का पुरवा से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल लोग झमाझम हो रही बारिश के बीच डीजे की धुन पर नाचते थिरकते हुए फरेदूपुर, पोस्ट ऑफिस तिराहा, अस्पताल तिराहा, तिलौरी मोड़, कबरियागंज, मेन चौराहा, भगवन तिराहा, कोतवाली गेट, रजनपुर, देश राज का इंदारा के रास्ते विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर पहुंचे। शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा की झांकी शोभायमान हो रही थी। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी गई। मानिकपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजन किया गया। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से अपराध निरीक्षक कुंडा संजय सिंह पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। शोभायात्रा में संरक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा अध्यक्ष राम लखन, शोभायात्रा के अध्यक्ष स्वास्तिक विश्वकर्मा, विनोद गुरु जी, जुगनू विश्वकर्मा, प्रधान शिव शरण विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा प्रधान, कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार, बीडीसी धर्मेंद्र, सौरभ विश्वकर्मा, अनुज, उधुम, सत्येंद्र, सुनील दत्त, वीरेंद्र समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।