Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक धमाका और सब कुछ हुआ तबाह, पांच लोगां की गई जान, 11 घायल

एक धमाका और सब कुछ हुआ तबाह, पांच लोगां की गई जान, 11 घायल

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नौशहरा में हुए बम धमाके की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है। आरोपी ने एक ही गांव में चार गोदाम बना रखे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी दी। इस धमाके में 100 से अधिक मकान में नुकसान हुआ है जबकि आधा दर्जन से अधिक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 लोग घायल हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में खिड़की-दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार देर रात साढ़े दस बजे करीब नेशनल हाईवे पर नौशहरा में एक मकान के अंदर रखे हुए पटाखों में अचानक आग लग गई। पटाखों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ और तेज धमाके की आवाज के साथ ही आस-पास के मकानों की दीवारें गिर गईं। कई मकानों में दीवार में दरार आ गईं। जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। बाहर निकल कर देखा तो मंजर कुछ और था। इस घटना के बाद रात को मृतक के परिजनों ने हंगामा किया था। पुलिस को दौड़ा दिया था। बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद उन्हें शांत कराया गया था। जेसीबी से घायलों को निकाला गया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर एक खाली मैदान में बैठ गए। जहां वह मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की। उसके बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में इस मामले में भूरे और इसके दो बेटे ताज और राजा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।