Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

फिरोजाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस व निफा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे जन्मदिन दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब व निफा के तत्वाधान में ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक व ग्लोबल चौरिटेबल ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें दस नए रक्तदाताओं ने अपना रक्त परीक्षण कराया और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए तत्पर रहेंगे।
रक्तदान शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब, आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर निफा ने कहा कि रक्तदान एक महान निःस्वार्थ मानवसेवा का कार्य है, जो किसी की जान बचा सकती है। यह न केवल दूसरों के लिए बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर गर्व की अनुभूति हुई। यह शिविर जीवन रक्षा और मानवता की ओर हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो समाज में संवेदनशीलता और मानव मूल्यों को सशक्त करता है। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नही है। इस सेवा पखवाड़े में अपनी भूमिका निभाएं, किसी अंजान व असहाय जरूरत मन्दों के बहुमूल्य जीवन को बचाने की इस रक्तदान की मुहीम में सहयोग प्रदान करें, एक रक्तदाता तीन जिंदगियों को बचाने का कार्य करता है। इस दौरान निफा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह निषाद, प्रवीन अग्रवाल, सतीश चंद्र प्रजापति, कनक अग्रवाल, अभय मित्तल, आलोक बाथम, विशाल मोहन यादव, मोहन बघेल टाईगर, हिमांशु वशिष्ठ, रीतेश आर्य, रश्मि कांत राठौर, रूबी गोला, सचिन गुप्ता, अतुल कुमार, पीयूष, पंकज सारस्वत, श्वेता बघेल सहित रक्तदाता उपस्थित रहे।