Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्किल इंडिया के तहत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन

स्किल इंडिया के तहत निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। न्यू एक्सेल कंप्युटर कोचिंग में ग्रामीण अंचल के पाँच सौ से अधिक बच्चों को निःशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें यह परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी छात्रों के लिए है जो किसी प्रकार से धन के अभाव में अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 90% से अधिक अंक पाने वाले समस्त छात्रों को निशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण के साथ 5100 रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। दूसरी ओर 70% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को निःशुल्क कंप्युटर प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क में, 40% से अधिक अंक वाले छात्रों को 300 रुपये मासिक शुल्क में कंप्युटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर आयोजित परीक्षा में एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।
संस्थान के संरक्षक अभय पांडेय ने बताया कि न्यू एक्सेल कंप्युटर ऊंचाहार का एक मात्र ऐसा संस्थान है जो ऑफलाइन क्लास के साथ साथ ऑनलाइन क्लास भी बच्चों को ऐप के माध्यम से डेली उपलब्ध कराता है। आयोजित परीक्षा में दामिनी, माही, मीना, अंकित, सुमित, आकांक्षा, समृद्धि आदि बच्चे एवं संस्थान के प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, संरक्षक अभय पांडेय, कंप्युटर अध्यापक दीपक वर्मा, लक्ष्मीकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।