हाथरस। नगर पंचायत सासनी में करीब इक्कीस दिन से अपनी समस्याओं को लेकर कामबंद हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों में धर्म के प्रति आस्था जागी तो वह दो दिन के लिए काम पर लौट आए। मगर उनकी हड़ताल समस्या समाधान होने तक दो दिन के बाद फिर जारी रहेगी।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सभ्रांत लोग हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचें और मानवता का पाठ पढाते हुए उन्हें श्री रामलीला के दौरान निकलने वाली श्रीराम बारात केे निकाले जाने के कारण शहर में सफाई के लिए मना लिया। वहीं सफाई कर्मचारियों ने भी कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक वह हडताल पर बैठे रहेंगे। इस दौरान महेश वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, ममतेश वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, प्रदीप बाल्मीक, अशोक चौहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि मौजूद थे।