Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में किया 115 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में किया 115 लोगों ने किया रक्तदान

हाथरस। कीर्ति सामाजिक कल्याण समिति के बैनरतले बापू ब्लड सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सौ से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। बुधवार को संस्था के अध्यक्ष डा. श्यामेन्द्र सिंह राना ने बताया कि संस्था समाज में मजलूमों और जरूरतमंदो की मदद के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब करते हैं मगर मजलूम और जरूरतमंदों के लिए करने से जो पुण्य प्राप्त होता है वह कहीं सौ तीर्थों से भी अधिक लाभकारी होता है। जिसमें रक्तदान महादान माना गया है। रक्तदान करने से जहां हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। वहीं रक्तदान से हमार शरीर में भी तमाम बीमारियों से लडने की शक्ति पैदा होती है। शिविर में एक सौ पंद्रह यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान भानु प्रताप सिंह, हिमांशु जादौन, राहुल, राजेश, कुलदीप कश्यप, अमन, भूपेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, टिंकू, मुनेन्द्र सिंह, राजू शर्मा, आदि मौजूद थे।