Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करेत्तर की बैठक में कम वसूली पर डीएम दिखे नाराज

करेत्तर की बैठक में कम वसूली पर डीएम दिखे नाराज

♦ संबंधित विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष बसूली करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यिक, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, बिजली, नगर निगम, खनन, विधिक माप विज्ञान, मंडी परिषद, वन विभाग, सिंचाई इत्यादि विभागों की कर वसूली के संबंध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली किए जाने पर अत्यंत नाराज दिखाई दिए। उन्होंने संबंधितों को कार्यों में तल्लीनता दिखाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी सरकारी विभाग जिन पर विद्युत का बकाया है, उसको शीघ्र अदा करें। साथ ही अपने प्रवर्तन दल को मजबूत बनाएं जिससे वसूली में तीव्रता आ सके। राजस्व की वसूली के संबंध में सबसे खराब प्रगति खनन विभाग की पाई गई, जो केवल 29 प्रतिशत रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी प्रवर्तन करें तो प्रवर्तन अवश्य होता हुआ दिखें। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि अगली बार जितना भी लक्ष्य निर्धारित है उसको आप सभी लोग अवश्य पूर्ण कर लेंगे। नगर पालिका एका, फरिया की वसूली की स्थिति सबसे खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्थिति को ठीक कर ले, अन्यथा गंभीर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।