Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?

बिटकॉइन आधुनिक दुनियाँ की मुद्रा या सिर्फ निवेश का नया माध्यम?

P_20160818_191621_BFबिटकॉइन अगर ये शब्दसुनने के बाद आपके मन में आ रहा है के “शायद  ये किसी देश की मुद्रा होगी  और उस देश का  नाम आपको  नहीं पता ” अगर आप  ऐसा ही सोचते है तो मैं आपको बताता चलु के आप नयी तकनिकी दुनियां से थोडा सा पीछे है ,दरसल बिटकॉइन किसी एक देश की मुद्रा का नाम नही है और ना ही इसका कोई आकार  बल्कि ये एक नई और डिजिटल मुद्रा है। जो की अद्रश है जिसको ना तो हम अपनी जेब में रख सकते है और नाहीं  छु सकते है दरसल इन दिनों  इसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु किया जा रहा  है। बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है  आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भोतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है | यह  केवल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर होती है अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है |

वर्तमान में संसार मे  बिटकॉइन काफी लोकप्रिय हो रहा है इसका आविष्कार  सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने  2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में इसे जारी किया गया था परन्तु ये अभी तक ज्ञात नही हुआ है के सातोशी नकामोतो असलियत में कौन  व्यक्ति है बिटकॉइन के प्रसिद होने तक कई लोगो ने सातोशी नकामोतो होने का दावा की है परतु अभी तक ये पुख्ता नही हुआ है के असल व्यक्ति कौन है?

फ़िलहाल ये बाद की बात रही के किस व्यक्ति ने इसे निर्मित किया फ़िलहाल अभी जानते है के ये मुद्रा इतनी चर्चित क्यों है ?

वर्तमान में लोग बिटकॉइन को शेयर मार्किट के स्टॉक की तरह उपयोग कर रहे है जिस तरह बिटकॉइन की कीमत पिछले कई सालो में कई गुना हुई है उससे लोग इसे कम कीमत पर बिटकॉइन खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच कर कारोबार कर रहे हैं |

बिटकॉइन का आज का मूल्य जानने के लिए यहाँ क्लिक करें BitcoinChartदरसल एक बिटकॉइन की कीमत 2012 में लगभग चंद रूपये मात्र थी जो आज 2 लाख पचास हाजर रुपए तक पहुचने वाली है एक अंदाजे के मुताबिक जिस तरह दुसरे देश इस करेंसी को स्वीकार कर रहे है तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है





क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन दुनिया का सबसे पहला जटिल डिजिटल बिकेंद्रिक्रत करेंसी  है  जिसका मतलब है जिसको आसानी से तोडा या बदला नही जा सकता है और यही किसी खाश जगह केन्द्रित भी नही होती है बिटकॉइन असल में दुनिया में कभी भी कही भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी व्यति तक पैसे पहुचने के लिए इन्टरनेट का उपयोग करता है जिसमे किसी भी बैंक या अन्य आर्थिक सखाओ का इस्तमाल नही करना पड़ता है और ये एकदम सुरक्षित है इसका उपयोग कोई भी कर सकता है

कैसे होता है बिटकॉइन का इस्तेमाल ?

असल में बिटकॉइन का इस्तेमाल दुनियां भर में कई कंपनी पैसे के लेन-देन के लिए करती है और आज की तारीख में आप दुनिया की कई सारी चीजे बिटकॉइन से खरीद सकते है दरसल हम लोग बैंक के पैसे का इस्तेमाल इन्टरनेट से सिर्फ चीज़ों को खरीदने के लिए नही करते है बल्कि इसका इस्तेमाल हम लोग एक देश से दुसरे देश या एक राज्य से दुसरे राज्य पैसे पहुचाने के लिए भी करते है आज की इस आधुनिक दुनियां में हम अपना पैसा घर वालो को या अपने किसी दोस्तों या किसी व्यापर के लिए व्यापारी को देने ले लिए करते है. ज्सिके लिए हम लोगो को नेट बैंकिंग की जरुरत पड़ती हैऔर जैसा के हम सबको पता है के नेट बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए हम बैंक को वर्षिक कुछ रकम चुकाते है और साथ ही साथ हर लेन देन पे भी अतरिक्त पैसे देने पड़ते है जिससे की हमको कोई वास्तु वास्तविक मूल्य से कुछ ज्यादा मूल्य में मिलती है.

एक उधारण के तौर पे समझते है , जब हम इन्टरनेट पर कोई वस्तु खरीदते है तो वो अपने मूल्य से कुछ रुपए ज्यादा की पड़ती है क्यों के  हमको कुछ शुल्क बैंक को भी देना पड़ता है परन्तु बिटकॉइन से लेने देन में ऐसा कुछ नही होता है दरसल ये लेन देन पीयर-टू-पीयर  होता है बिटकॉइन संसार के बड़े से बड़े स्तर पर कितने भी सघन पीयर-टू-पीयर नेटवर्क में लेनदेन को बहुत आसानी और दक्षता से अपडेट कर देता है| और यही वह मुख्य बात है जो बिटकॉइन को खास बनता है और सही मायनों में असली डिजिटल करेंसी बनता है

अब बात करते है आपके फायदे की….!

अगर आप बिटकॉइन की बढती कीमत देख के इसको खरीदने की सोच रहे है तो हम आपको इसका फयदा नुकसान दोनों की बताते चले

आज के दिन में आप बिटकॉइन 1000 रूपयें से भी खरीद सकते है लेकिन इससे आपको एक पुरे बिटकॉइन का कुछ अंश ही मिलेगा लेकिन आप अगर कम से कम में निवेश करना चाहते है तो आप 1000 से कर सकते है

निवेश के लिए आप बिटकॉइन निवेश की एप इंस्टाल करके इसकी कुछ चरण प्रक्रिया पूर्ण करके इसको खरीद सकते है

फायदे और नुक्सान

हो सकता है ये आने वाली आधुनिक दुनिया में लेन देन का साधन बने परन्तु आज के समय में इसके भविष्य का कुछ नही कहा जा सकता है ! आने वाले दिनों में हो सकता है के किसी अभियंता द्वारा इसको तोड़ने की प्रकिया सामने आ जा और ये करेंसी सुरछित नही रहे और इसका मूल्य कुछ न रहे !

जैसा की पीयर-टू-पीयर  लेन देन इसकी विशेषता है साथ ही साथ पीयर-टू-पीयर  इसकी सबसे बड़ी कमी भी है जिससे के हो सकता है के अपने किसी सेवा का भुगतान कर दिया हो परन्तु उसकी सेवा आपको ना मिली हो तो आप किसी से शिकायत नही कर सकते क्यों के इस लेन देन में कोई तीसरे व्यक्ति का स्थान नही होता है यह ठीक उसी प्रकार होगा जिस प्रकार आप किसी को अकेले में कैश में पैसे देते है और वो ले कर भाग जाये तो आप ये नही कहे सकते के मैंने उसे पैसे दिए

जैसा कि हमे पता है RBI हमसे एक वादा करता है , जब भी कोई करेंसी बंद होती है या बदलती है तो हमको उतने मूल्य की नई करेंसी देता है लेकिन  बिटकॉइन में ऐसा कोई वादा नही है के अगर कल को ये बंद होता है तो विश्व बैंक या कोई और हमको हमारा पैसा वापस करेगा

भारतीय RBI ने खुद वर्चूअल करेंसी के लिए मना किआ है जिसकी नोटिश आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है

आर बी आई नोटिस देखे Vertual Curruncy IEPR1261VC1213
इस लेख के सारे विचार लेखक के निजी विचार है और इसको लिखने का मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको बिटकॉइन की विशेषता से परचित करना है ये किसी भी तरह से निवेश की मनाही या सलाह नही है निवेश करना ना करना आपका स्वयं का निर्णय है इस लेख को पढने के बाद आप कोई भी निर्णय लेते है इसकी ना ही लेखक और ना ही जनसामना जिमेदारी लेता है ये लेख पढने के लिए आपका बहुत सुक्रिया |