Monday, December 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जैन मुनि अमित सागर महाराज ने कुंभ मेले में लोगों से एक थैला एवं थाली ले जाने की अपील की

जैन मुनि अमित सागर महाराज ने कुंभ मेले में लोगों से एक थैला एवं थाली ले जाने की अपील की

फिरोजाबाद। कुंभ मेले को कचरा एवं पॉलीथीन मुक्त बनाये जाने को लेकर पर्यावरण संरक्षरण गतिविधि चंद्रनगर महानगर द्वारा घर-घर थैला एवं थाली संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जैन आचार्य अमित सागर महाराज ने अभियान से जुडने के लिये लोगों को जागरूक किया।
जैन मुनि आचार्य अमित सागर महाराज ने कुभं मेले में जानें वाले लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि जो भी लोग कुभ मेले में जाये, वह अपने साथ एक थाली एवं थैला अवश्य लेकर जायें। इससे कुंभ मेंले को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाया जा सके। उन्होने ऐसे बडे आयोजनो में केले के पत्ते का उपयोग किये जाने पर जोर दिया। आचार्य श्री ने कहा कि केले के पत्ते का उपयोग करने से दो लाभ होते है, एक तो इससे प्लास्टिक की उपयोगिता कम होगी। साथ ही पत्ते का उपयोग किये जाने के बाद इस मिट्टी में दबाये जाने के बाद इसको खाद के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। उन्होने समिति के द्वारा पर्यावरण संरक्षण किये जाने के कार्य की सराहना भी की। संरक्षण समिति के क्षेत्रीय संयोजक रणवीर सिंह ने बताया कि समाज के द्वारा इस अभियान को बडे स्तर के रूप में चलाया जा रहा है। महानगर संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि महानगर में इस अभियान के निमित थैला और थैली का संग्रह किया जा रहा है। जिला विभाग संयोजक सौरभ उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान को सफल बनायेे जाने के लिय कार्यकार्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। एकत्रित किये गये थैला एवं थाली के बंडल बना कर कुंभ में साधू संतों एवं वहॉ के अखाडो में भी इनका वितण किया जायेगा। वार्ता के दौरान महानगर प्रचारक शेखर, महानगर संघचालक प्रदीप, संजय, अनुग्रह गोपाल आदि मौजूद रहे।