Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर टैक्स में ब्याज पर छूट देने की मांग

निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर टैक्स में ब्याज पर छूट देने की मांग

फिरोजाबाद। नगरवासियों द्वारा लंबे समय से टैक्स में ब्याज माफ करने की मांग की जा रही थी। इसी को देखते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों ने महापौर कामिनी राठौर एक ज्ञापन सौंप कर टैक्स में ब्याज माफ कर जमा कराएं जाने की मांग की गई।
निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत नगर निगम द्वारा जनता पर गृहकर, जलकर टैक्स पर ब्याज लगाई जा रही है। उसे एक मुश्त समाधान योजना के तहत टैक्स पर ब्याज माफ की जाएं। जिससे जनता को लाभ प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में कार्यकारिणी सदस्य पार्षद प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, अजब सिंह शंखवार, सुनील‌ राठौर, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा आदि रहे।