Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेकड़ा में आवश्यक सेवाएं समेत पूर्ण बाजार बंद हुआ

खेकड़ा में आवश्यक सेवाएं समेत पूर्ण बाजार बंद हुआ

क्लीनिक, दवा स्टोर, सब्जी की दुकाने भी रही बंद
युवाओं ने जुलूस निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाया
खेकड़ा। पहलगाम की आतंकवादी घटना के विरोध में खेकड़ा में ऐतिहासिक बंद रहा। आवश्यक सेवाएं क्लीनिक, दवा स्टोर, सब्जी की दुकानें भी बंद रही। आक्रोशित युवाओं ने मेन बाजार चौराहे पर एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। पहलगाम में निहत्थे टूरिस्ट को मारने का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पहलगांव की घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। कस्बे में सुबह से ही बाजार नही खुला। पूरे बाजार में सभी दुकानें बंद रही। आमतौर पर बंद में खुली रहने वाली आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी बंद रही। क्लीनिक, अस्पताल, दवा की दुकान, दूध, सब्जी की दुकाने भी बंद रही। आक्रोशित युवाओं के समूह ने कस्बे में भ्रमण कर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मेन बाजार चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। सरकार से घटना का बदला लिया जाने की मांग की। इनमें दीपक शर्मा, संदीप प्रजापति, अंकुश जैन, योगेश यादव, मोनू यादव, चन्द्रमोहन दहिया, देव सिरोही, अजित यादव, सागर यादव, नरेश शर्मा, आदेश धामा, सन्नी गुप्ता, हर्ष शर्मा, मोहित कश्यप, हेमंत पांचाल, किशन गुप्ता, अभिषेक, सूरज आदि शामिल रहे।
नीमा संगठन से जुड़े चिकित्सकों ने रखे क्लीनिक बंद
नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएसन के आहवान पर आयुष चिकित्सको ने क्लीनिक बंद रखे। व्यापार संघ के बंद का समर्थन किया। पहलगाम की घिनौनी घटना की निंदा करते हुए बदला लिए जाने की मांग की। इनमें डॉ जगपाल सिंह, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ अफजाल अहमद, डॉ सरफराज, डॉ युद्धवीर सिंह, डॉ नाजिम, डॉ राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।