रायबरेली। एनटीपीसी उंचाहार ने अपनी सतत कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहलों के अंतर्गत रायबरेली जिला प्रशासन को 10.00 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह सहयोग क्षेत्र में आंगनवाड़ी, जो कि प्रारंभिक बाल शिक्षा का एक प्रमुख स्रोत हैं, को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया गया है। इसके माध्यम से बच्चों को इंटरेक्टिव शैक्षिक सामग्री, वीडियो और डिजिटल लर्निंग संसाधनों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी देखभाल और सीखने की समग्र गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो सकेगा। इस अवसर पर एनटीपीसी उंचाहार के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव और मानव संसाधन प्रमुख रूमा डे शर्मा द्वारा यह राशि का चेक औपचारिक रूप से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, रायबरेली को सौंपा गया।
यह सहयोग एनटीपीसी उंचाहार की जिला एवं राज्य प्रशासन के साथ अपने सुदृढ़ संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा सामुदायिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चर्चा के दौरान एनटीपीसी उंचाहार संयंत्र के कुशल एवं निर्बाध संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए एनटीपीसी उंचाहार का आभार व्यक्त किया और प्रदत्त सहयोग की प्रशंसा की।