Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ में निकाला गया शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ में निकाला गया शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में 27 अप्रैल को रात 8 बजे लखनऊ के परिवर्तन चौक से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी प्रतिमा, हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय कल्याण सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद राज हुसैन राना ने आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि “हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए कि भविष्य में कोई भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने से पहले कांप उठे।” उन्होंने कहा कि देश कभी अपने 28 निर्दोष नागरिकों की शहादत को नहीं भूलेगा और हम सब मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।