खेकड़ा। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर कृषि विभाग गांव देहात में जुटा है। ब्लॉक के गढ़ी कलिंजरी गांव में रविवार को विशेष अभियान के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपन्न कराया गया। बीडीओ बालगोविंद यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री केवल किसान सम्मान निधि के लिए ही नहीं, बल्कि अन्नदाता किसानों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अनिवार्य है। इस रजिस्ट्री के जरिए किसानों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान जैसी योजनाओं में वरीयता दी जाएगी। अब कृषि विभाग ने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी तैयारी कर ली है। हर किसान के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है, चाहे वे किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते हों या नहीं। शिविर में कृषि प्राविधिक सहायक सनोज पंवार, बीटीएम सुखलेश कुमार, वरिष्ठ सहायक कुलबीर ढाका सहित किसान ओमप्रकाश यादव, बबली, यशपाल, बिजेंद्र, मनोज, अनिल, गजेंद्र, शिवकुमार, राजू, बिनोद, कृष्ण, राजकुमार, नीतू, सुरेंद्र, रामचंद्र और जीतराम सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
जानिए क्यों जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री
• किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक
• किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सुविधा में प्राथमिकता
• फसल बीमा योजना में आसानी से नामांकन
• कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान में वरीयता
• सरकार की नई योजनाओं का सीधा लाभ पाने का अवसर
• किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता