कानपुर। लीला जनकल्याण समिति द्वारा होली के पर्व पर जिला कारागार उन्नाव की महिला कैदियों को अबीर, गुलाल, रंग, पिचकारी आदि का वितरण किया गया। इस दौरान महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के चेहरे भी रंग और गुलाल पाकर खिल उठे। समिति की सचिव शिल्पी सिंघानिया ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी संस्था निरंतर नगर की विभिन्न बस्तियों में खाद्य और पाठ सामग्री वितरित करती रही है। इस बार आयोजित कार्यक्रम में कैदियों को पिचकारी, रंग, गुलाल, पेन, पेंसिल, स्लेट, तौलिए, चादर, समोसे, फ्रूटी सहित अन्य आवश्यक सामग्री दी गई। कार्यक्रम के दौरान शिल्पी सिंघानिया ने महिला कैदियों को सेवा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सनातन अनुयायियों के लिए उत्साह और उमंग का विषय है। इस अवसर पर कैदियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और सामूहिक राष्ट्रगान भी गाया। संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को भी खुशियों का हिस्सा बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव शिल्पी सिंघानिया, कोषाध्यक्ष मिनी गुप्ता, सुमन गुप्ता, रितु गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, सोनू शुक्ला, अंजलि, अपर्णा सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।