Thursday, March 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को बांटे चेक

महापौर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को बांटे चेक

फिरोजाबाद। शासन प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के सभी तबकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए उनके जीवन में उत्पन्न समस्याओं को दूर किया जाए। इसी विचार के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ रू. की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवार को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया गया। जनपदों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर कामिनी राठौर ने की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व विशु राजा एवं उज्ज्वला के नोडल अधिकारी मोहम्मद वसीम, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह भी उपस्थित रहीं। जनपद में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 2 लाख 33 हजार 322 है। इस दौरान महापौर ने निम्न लाभार्थियांें को चेक वितरित किये। जिसमें नन्नी देवी, रूबी बेगम, नीरज, पिंकी देवी, बबली, बबीता, सुरजमुखी, मार्गश्री, सुनीता देवी, मीरेश देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, पिंकी, सोनी, कमला देवी, फिजा, नूरजा बेगम, इमराना हुस्नबानोे, इमराना, सबाना आयशा, इशरत नगीना आदि लाभार्थियों को चेक वितरण किया।