विश्व बंधु शास्त्रीः खेकड़ा, बागपत। भाकियू अम्बावत ने रविवार को बड़ागांव पेरिफेरल टोल नाके पर धरना दिया। टोल से चढने उतरने में अव्यवस्था को ठीक कराने और स्थानीय लोगों को निशुल्क सुविधा देने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट के कार्यकर्ता रविवार दोपहर बडागांव के पेरिफेरल टोल नाके पर पहुंचे। उन्होने एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं का कहना था कि पेरिफेरल टोल की अव्यवस्था के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टोल से आने-जाने के लिए केवल एक ही मार्ग है, जिससे लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और अधिक टोल शुल्क देना पड़ रहा है। वक्ताओं ने उतरने चढने में हो रही अव्यवस्था को दुरस्त कराने के अलावा स्थानीय गांवों के लोगों को टोल फ्री किए जाने की मांग की। करीब दो घंटे बाद एनएचएआई की ओर से एक अधिकारी धरने पर पहुंचा। उसे मांग का ज्ञापन देकर भाकियू कार्यकर्ता चेतावनी देते हुए चले गए। इनमें जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान, कन्नू त्यागी, हरेन्द्र डागर, रवि गोठरा, गौरव बीडीसी, रज्जू महाश्य, जतन, बबली प्रधान, पप्पी प्रधान, बिटटू आदि शामिल रहे।