Monday, March 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास

पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास

रायबरेली। आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली परेड ग्राउंड में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान जनपद के प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन ने पुलिस बल द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध में जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों को दंगाइयों, बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करना है, इसकी जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके। दंगा/बलवा नियंत्रण ड्रिल में करीब 100 अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा भाग लिया गया।