विश्व बंधु शास्त्री: खेकड़ा, बागपत। पदमावती धाम में आयोजित दिव्यांग शिविर में जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। आर्यिका माता सरस्वती ने आशीर्वचन कहे। बड़ौत के अहिंसा परमो धर्म चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग शिविर का शुभारम्भ आर्यिका माता सरस्वती ने किया। उन्होने इसे बडा पुण्य कर्म बताया। शिविर में करीब दो दर्जन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, हाथ, पैर लगाए गए। आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए गए। इसमें हरियाणा के हिसार के कृत्रिम अंग निर्माण शाला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का सहयोग रहा। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन, गौरव जैन, अनिल शर्मा, हेमचंद जैन, देवी चंद गोविल, खुशीराम गोयल, प्रदीप कुंमार, रामफल, रामकिशन, विक्रम आदि ने सेवा दी।